मण्डला : पुरानी रंजीश के चलते युवक की हत्या 3 आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, October 7, 2020

मण्डला : पुरानी रंजीश के चलते युवक की हत्या 3 आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार

                                           

मंडला- दिनांक 05.10.2020 को थाना बिछिया पर सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टेण्ड बिछिया पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। थाना बिछिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचंकर घटना की तस्दीक की गई तथा घायल को अस्पताल ले जाने की सूचना पर बिछिया अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से पूछताछ की गई। अस्पताल में घायल मनीष यादव के भाई प्रार्थी दीपक पिता सुरेश यादव उम्र 24 साल निवासी परमाही टोला बिछिया ने पुलिस को बताया कि प्रार्थी को मोबाईल फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि उसका भाई मनीष यादव घायल अवस्था में बिछिया बस स्टेण्ड पर पड़ा हुआ है। फरियादी द्वारा तत्काल बस स्टेण्ड पर पहुंचकर देखा तो उसके भाई मनीष यादव के हाथो के पंजो से खून निकल रहा था। घायल नें मनीष को बताया की पुराने पैसों के लेन देन को लेकर रियाज, रईज तथा अन्य तीन लोगो ने उसके साथ मारपीट की है। फरियादी अपने भाई को लेकर तत्काल बिछिया अस्पताल आया जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। फरियादी द्वारा दी गई सूचना पर थाना बिछिया पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रंमाक 251/2020 धारा 302, 34 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध करते हुए घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना प्रभारी बिछिया को घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को जल्त से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक कुलदीप खत्री द्वारा आरोपियों की गिरफ्तार के लिये थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया तथा सायबर सेल मण्डला की सहायता से मिली तकनीकी जानकारी और मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर जबलपुर में हनुमानताल क्षेत्र में दबीश देते हुए घटना के आरोपियों मो. आफिस पिता मो. नाजिम निवासी मस्जिद के पास गंगोह कुरेशियान थाना गंगोह जिला सहारानपुर, मो. खुशनुद पिता मो. याकूब निवासी शेखपुरा थाना देहात कोतवाली जिला सहारानपुर तथा मो. इरफान मंसूरी उर्फ करिया पिता मो. मजीद मंसूरी निवासी आंनदनगर कालोनी मक्का नगर हनुमानताल जिला जबलपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की मृतक मनीष यादव एवं अभियुक्तो के बीच रुपयो- पैसो को लेकर पुरानी रंजिश थी। दिनांक 05.10.2020 को मृतक मनीष यादव आरोपियों से अपनी पुरानी उधारी के रुपये मांगने के लिये अपनी मोटरसायकिल से रायपुर हाईवे पर गया था। जंहा आरोपियों द्वारा मृतक को रुपये लौटाने से मना करने पर उनके बीच विवाद हुआ जिसके बाद आरोपियों ने मृतक के साथ डण्डों तथा बेल्ट से मारपीट करते हुए उसे अपने ट्रक में बैठकर मारपीट करते हुए लालघाटी मोतीनाला मंगली हाईवे पर मरणासन्न स्थिति में फेंक दिया था जंहा से मृतक युवक किसी तरह बिछिया बस स्टेण्ड तक पहुंच गया था। थाना बिछिया पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये 03 डण्डे एवं घटना के दौरान उपयोग किया गया ट्रक क्रमांक एचआर 65 2694 को जबलपुर से जप्त कर लिया गया है। थाना बिछिया पुलिस द्वारा घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों के संबंध में भी बारिकी से विवेचना कर उनकी गिरफ्तार के प्रयास किये जा रहे हैं। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक कुलदीप खत्री, सहायक उप निरीक्षक धनपाल बिसेन, परनसिह मङावी, प्रधान आरक्षक जय पांङे, पूसूलाल पंचेश्वर, आरक्षक नवीन उइके, पलाश पटेल, मनिलेश तथा सायबर सेल मण्डला से उप निरीक्षक आरती धुर्वे, आरक्षक सुरेश भटेरे, सुर्यचंद बघेल की विशेष भूमिका रही। 

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment