विदीप सिंह मरकाम
मंडला - सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला
के परिक्षेत्र घुघरी के बीट चौभा के कक्ष क्रमांक 988 में हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई
की हुई है।
तत्कालीन प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार
सोनी डिप्टी रेंजर के कार्यकाल में घुघरी परिक्षेत्र के अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन, अवैध अतिक्रमण, अवैध कटाई जैसे अपराध अधिकतर
हुए हैं रेत का उत्खनन व परिवहन अवैध रूप से इनकी संलिप्तता से हुआ है।
हाल ही में चौभा बीट के अंतर्गत ग्राम चौभा व चलनी के समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने मण्डला मुख्यालय पहुँचकर जिला कलेक्टर व वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन देकर घुघरी परिक्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत कर उच्चस्तरीय जांच की मांग भी किये हैं।
आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले में भ्रष्टाचार का खेल जमकर चल रहा है समितियों में भी फर्जी प्रस्ताव के जरिये भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment