मण्डला- मोहगाव प्रोजेक्ट अंतर्गत वन परिक्षेत्र अंजनियां के जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार करने के उद्देश्य से जाल बिछाने वाले 14 फरार चल रहे आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम द्वारा अंजनिया परिक्षेत्र के काता बीट में गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों को संदिग्ध हलात में देखा गया। वन विभाग की टीम को पास आता देख कुछ लोग वहां से भाग गए।
वहीं 2 लोगों को वन विभाग की टीम ने पहले ही पकड़ लिया है।
शेष भागे 14 फरार को वन अमला ने पकड़ लिया है, बताया गया कि
सभी आरोपी वन्य प्राणी का शिकार करने के उद्देश्य से जंगल में फंदा लगाये हुए थे जिनके पास से फंदा भी बरामद
किया गया है। कार्रवाई में वन विभाग से रेंजर अतुल बाजपेई, के पी जघेला डिप्टी रेंजर, जियालाल
भारतिया बीट प्रभारी तथा सुरक्षा श्रमिक शामिल थे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment