मण्डला : आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता की अंतिम चयन सूची जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, October 6, 2020

मण्डला : आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता की अंतिम चयन सूची जारी


मण्डला- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारायणगंज, बीजाडांडी एवं निवास परियोजना के तहत् संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता पद के लिए प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया जाकर चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नारायणगंज परियोजना के लालीपुर आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका पद के लिए कु. चाँदनी बैरागी पिता मुन्नालाल का चयन किया गया है। नारायणगंज परियोजना के मोहगांव आंगनवाड़ी केन्द्र में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए विद्या पूसाम पति सरज कुमार का चयन किया गया है। बीजाडांडी परियोजना के मझगाँव आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका पद के लिए लोंगाबाई पति शिवकुमार मरावी तथा निवास परियोजना के निवास-1 आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता पद के लिए रजनी चक्रवर्ती पति धर्मेन्द्र का चयन किया गया है। जारी सूची के संबंध में प्रकाशन तिथि से 10 दिवस के अंदर कलेक्टर के समक्ष अपील प्रस्तुत की जा सकती है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment