मण्डला- मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं
घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 5 अक्टूबर की शाम 4 बजे से 6 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक जिले में 24 कोरोना मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों में
ग्राम भिमौरी निवासी 34 एवं 24 वर्षीय पुरूष, जिला जेल कम्पाउण्ड मण्डला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड मण्डला निवासी 49 वर्षीय पुरूष, देवदरा निवासी 45 वर्षीय पुरूष, छोटी खैरी निवासी 37 वर्षीय पुरूष, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मण्डला निवासी 40 वर्षीय महिला, नैनपुर ब्लॉक कालोनी निवासी 38 वर्षीय पुरूष, बिछिया निवासी 24 वर्षीय महिला एवं 45 वर्षीय पुरूष, उदयचन्द वार्ड मण्डला निवासी 48 वर्षीय पुरूष, उमरवाड़ा निवासी 32 वर्षीय महिला, गुडली निवासी 45 वर्षीय महिला, बिछिया निवासी 30 वर्षीय पुरूष, उमरवाड़ा निवासी 24 वर्षीय महिला, भुआ बिछिया वार्ड नंबर-1 निवासी 20 वर्षीय महिला, वार्ड नं.-8 बिछिया निवासी 36 वर्षीय महिला, सुहाने होम्स देवदरा मण्डला निवासी 30 एवं 45 वर्षीय पुरुष, 60 एवं 29 वर्षीय महिला तथा वार्ड नं. 11 नैनपुर निवासी 45,
24 एवं 20 वर्षीय महिला शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा
स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का
पालन करने की समझाईश दी गई।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment