मण्डला:-
केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 25 अगस्त को वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए मध्यप्रदेश को 9404 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे।इस
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री मण्डला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते भी उपस्थित
रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि
केंद्रीय मंत्री गडकरी 25 अगस्त, मंगलवार
को सुबह 11.30 बजे वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश में
पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे और नए स्वीकृत निर्माण कार्यों
का शिलान्यास करेंगे, जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण और
शिलान्यास होने जा रहा है, उनमें सड़कों, पुलों आदि के निर्माण, सुदृढ़ीकरण तथा उन्नयन के काम
शामिल हैं। कांफ्रेंस द्वारा जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होने
जा रहा है,उसमे ओवरब्रिज, पुल, तथा 1137.035 कि.मी. लंबाई की प्रदेश की सड़कें हैं,
जिसमें मण्डला संसदीय क्षेत्र के जबलपुर लखनादौन जबलपुर डिंडोरी
अमरकंटक मार्ग के कार्य भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने आशा जताई कि इन
निर्माण कार्यों से प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार
द्वारा प्रारम्भ किए गए विकास अभियान को अब और गति मिलेगी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए