
शाजापुर। शैलेंद्र जीनवाल ए.डी.पी.ओ. शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
शाजापुर द्वारा 300 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के अवैध
रूप से अपने कब्जे में रखने वाली आरोपिया वैशाली उदासी पति विकास उदासी, निवासी- सुनेरा शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।
थाना सुनेरा के उपनिरीक्षक रामरूप सिंह परमार द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही
करते हुए आरोपिया वैशाली के कब्जे से दि. 24-08-2020 को
उक्त अवैध शराब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया था।