मंडला : बिछिया पुलिस नें 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 24, 2020

मंडला : बिछिया पुलिस नें 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद



मंडला- दिनांक 23.08.20 को फरियादी मोहम्मद समीन द्वारा थाना बिछिया पर सूचना दी गई की बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर बोलेरो वाहन की स्टेपनी तथा एक मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया है। सुबह फरियादी को घटना की जानकारी लगने पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बिछिया पर अपराध क्र.209/2020 धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप  खत्री द्वारा  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अपने थानें की टीम को अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर अज्ञात आरोपियों की तलाश तथा चोरी गये सामान की बरामदगी के लिये लगाया गया। पुलिस द्वारा तलाश के दौरान मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर थाना बिछिया पुलिस द्वारा चोरी किये गये सामान को बेचने की फिराक में घुम रहें आरोपियों को पकड़कर उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पुलिस की पुछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। बिछिया पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से फरियादी के घर से चुराया गया स्टेपनी का टायर तथा मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कुलदीप खत्री, उप निरीक्षक के.सी.प्रधान, सहायक उप निरीक्षक परन सिंह मडावी, धनपाल बिसेन, प्रधान आरक्षक जय पाण्डे, बालमुकुंद चौरसिया, आरक्षक पलाश पटैल, रजनीकांत तेकाम, नवीन उइके, अमलेश उइके, दीनदयाल गोठरिया, अजब सिंह सैयाम, महिला आरक्षक संगीता मरकाम, सेनिक कल्याण मरावी, अम्बिका भाण्डे की सराहनीय भुमिका रही।