मण्डला- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना
संक्रमित मरीजों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानने प्रति दिवसवार अधिकारियों की
जिम्मेदारी तय कर दी है। जारी आदेश के तहत् सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं
सिविल सर्जन, मंगलवार को मु.का. अधिकारी एवं अति.मु.का.पा.अधिकारी, बुधवार को अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मंडला, गुरूवार को अनु.दंडाधिकारी बिछिया एवं घुघरी, शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा
अधिकारी एवं सिविल सर्जन,
शनिवार को मु.का. अधिकारी एवं अति.मु.का.पा.अधिकारी तथा रविवार को अपर कलेक्टर
एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मंडला प्रत्येक दिवस मरीजों से संपर्क कर उनकी समस्याओं
की जानकारी लेकर कलेक्टर को अवगत कराएंगे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए