मण्डला- जिले में इस वर्ष एक जून से 20 अगस्त के दौरान 848.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई
है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 954.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत्
वर्ष की तुलना में इस वर्ष 105.5 मिलीमीटर कम वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को मण्डला तहसील में 6.0 मिमी., नैनपुर में 0.0, बिछिया में 6.4, निवास में 7.0, घुघरी में 39.6 तथा नारायणगंज में 0.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। इस
प्रकार जिले में 20 अगस्त को 9.8 औसत वर्षा दर्ज की गई है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
खबरों से अपडेट रहने के लिए