मण्डला- पुलिस
द्वारा जिलें में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध
लगातार अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार
शुक्ला द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध
रेत परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। विगत कुछ
समय से पुलिस अधीक्षक मण्डला को कुछ स्थानों से रात्री के समय चोरी छिपे अवैध रेत
उत्खनन एवं परिवहन की जानकारी प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक मण्डला
द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को रात के समय विशेष रुप से
सतर्कता बरतने तथा ऐसे अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के
लिये निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 20.08.2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक
कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना महाराजपुर क्षेत्र में रात्री के समय गश्त के
दौरान प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक (महिला
अपराध) सुरेन्द्र उईके तथा थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर की
संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों पर चेकिंग लगाकर अपने
स्टाफ की सहायता से एक टाटा 709
मिनी ट्रक क्र. एमपी 51 जी 1277 , ट्रेक्टर
क्र. एमपी 51 एए 8011, ट्रेक्टर
क्र. एमपी 51 एए 7941 तथा
ट्रेक्टर क्र. एमपी 51 एए 8524 सहित कुल
01 मिनी
ट्रक तथा 03 ट्रेक्टरों
को अवैध रुप से रेत उत्खनन एवं परिवहन करना पाये जाने पर जप्त कर थाना महाराजपुर
पर खड़ा किया गया है। थाना कोतवाली क्षेत्र में भी उप पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध)
सुरेन्द्र उईके तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे के नेतृत्व में
योगीराज अस्पताल के सामने से रात्री के समय ट्रेक्टर क्र. एमपी 51 एए 8033 को अवैध
रुप से रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए जप्त कर थाना कोतवाली पर खड़ा किया गया है।
इसी प्रकार थाना बम्हनी क्षेत्र में थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक
प्रकाश गड़रीया द्वारा अपने थाने के टीम के साथ अवैध रुप से रेत परिवहन एवं उत्खनन
के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम सिलगी से एक टाटा 709 मिनी ट्रक क्र. एमपी 51 जी 1052 , ट्रेक्टर
क्र. एमपी 51 एए 6360 तथा दो
बिना नम्बर के ट्रेक्टरों को पकड़कर अवैध रुप से रेत परिवहन करना पाये जाने पर
जप्त कर थाना बम्हनी पर खड़ा किया गया है। मण्डला पुलिस द्वारा इस कार्यवाही के दौरान अलग
अलग क्षेत्रों से कुल 02 मिनी
ट्रक तथा 07 ट्रेक्टरों
को जप्त कर थानों पर खड़ा करवाया गया है। अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त
इन वाहनों तथा इनके मालिकों के खिलाफ मण्डला पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही की जा रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए