कलेक्टर ने स्वस्थ
होने वाले व्यक्तियों से की सकारात्मक व्यवहार की अपील
मंडला- प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग और कोरोना संक्रमित मरीजों के आत्मविश्वास से जिले
में कोरोना को हराने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में विगत दिनों 12 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना से लड़ते हुए जंग जीती है। इन मरीजों की
द्वितीय एवं तृतीय रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य
कर्मियों ने इन कोरोना योद्धाओं का तालियॉ बजाकर अभिनंदन किया। घर जाते समय इन
मरीजों के चेहरों पर कोरोना से जंग जीतने की खुशी स्पष्ट झलक रही थी।
अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर जाते समय स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में से
ग्राम काटाझार बिछिया निवासी 36 वर्षीय युवक ने बताया कि कोरोना केयर सेंटर में
व्यवस्थाएं संतोषजनक रही। स्वास्थ्यकर्मियों ने लगातार उनके स्वास्थ्य का ख्याल
रखा। युवक ने कहा है कि अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करने वाले सभी
व्यक्तियों को धन्यवाद। इसी प्रकार बिछिया के ग्राम केवलारी के 24 वर्षीय युवक ने सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। उन्होंने बताया कि
अस्पताल से छुट्टी के समय उसे आवश्यक दवाईयां भी दी गईं हैं। उसने कहा कि कोरोना
से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है। स्वस्थ हुए व्यक्तियों ने
कोरोना से जंग जीतने पर जिला प्रशासन को सेंटर की व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंधन और
अच्छे उपचार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने जन सामान्य से अपील करते हुये
कहा कि कोरोना मरीज के साथ सकारात्मक व्यवहार करने से आत्मबल मिलता है जो उन्हें
कोरोना से लड़ने का मनोबल देता है। हम सभी को कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत
है।
कोरोना प्रभावितों से करें सकारात्मक और मानवीय व्यवहार
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना को हराकर अपने
घर लौटने वाले मरीजों से सभी सकारात्मक व्यवहार करें। सभी व्यक्ति कोरोना को हराकर
पूर्णतः स्वस्थ होकर लौटते हैं ऐसे में उनके प्रति सकारात्मक व्यवहार रखना हम सभी
का दायित्व है। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों से उनके परिजन एवं परिचित भी
सकारात्मक व्यवहार करें एवं उन्हें कोरोना से लड़ने का हौसला दें।
खबरों से अपडेट रहने के लिए