मंडला- कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग को प्रवासी गर्भवती महिलाओं के सर्वे
करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवासी परिवारों तथा ऐसे परिवारों की गर्भवती
माताओं की जानकारी तथा उनका स्वास्थ्य स्तर के बारे में जानकारी एकत्र करने के
निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आए हुए परिवारों के कार्यस्थल के बारे में जानकारी
एकत्र करने की बात कही। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग से जिले की एनआरसी और
उनके संचालन संबंधी जानकरी ली। उन्होंने जिले के दूरस्थ अंचलों में कुपोषण के स्तर
को कम करने के लिए एनआरसी की मोबाईल यूनिट के संचालन पर भी चर्चा की। श्रीमती सिंह
ने जिले की सर्वाधिक साक्षर और निरक्षर पंचायत के बारे में जाना। उन्होंने महिलाओं
के लिए वित्तीय साक्षरता,
ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रॉपआऊट बालिकाओं तथा निरक्षर महिलाओं को पढ़ाने के लिए
डोर-टू-डोर लर्निंग कार्यक्रम पर चर्चा की। श्रीमती सिंह ने आदर्श आंगनवाड़ी
केन्द्रों को विकसित करने तथा उनमें रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश
दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे सहित संबंधित
विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Wednesday, June 24, 2020

Home
health
Mandla
मंडला : कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग को प्रवासी गर्भवती महिलाओं के सर्वे करने के दिए निर्देश
मंडला : कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग को प्रवासी गर्भवती महिलाओं के सर्वे करने के दिए निर्देश
Tags
# health
# Mandla
Share This
About newswitness
Mandla
Location:
Mandla, Madhya Pradesh, India
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.