कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए सुविधाओं को बेहतर करने दिए निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, June 24, 2020

कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए सुविधाओं को बेहतर करने दिए निर्देश



मण्डला- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के दिव्यांगों को घर में जरूरी सेवाएं देने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का पंचायतवार सर्वे करते हुए उनकी जानकारी एकत्र करें। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस को दिव्यांगों के लिए मोबाईल ऐप्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए बनाए जाने वाले मोबाईल ऐप्प में उनसे संबंधित जरूरी सेवाओं की जानकारी हो। श्रीमती सिंह ने दिव्यांगों की पढ़ाई, उनका कौशल विकास तथा उन्हें रोजगार देने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। दिव्यांगों के लिए पुर्नवास संबंधी योजना पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने जिले के सभी बैंकों को निर्देश दिए कि दिव्यांगों के काम प्राथमिकता से करें। उन्होंने दिव्यांगों के पढ़ने के लिए ब्रेल साहित्य, सांकेतिक भाषा तथा प्रशिक्षित शिक्षक की उपलब्धता के बारे में भी बात की।