बैंक शाखाएं किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता से बनाएं - कलेक्टर हर्षिका सिंह - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, June 24, 2020

बैंक शाखाएं किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता से बनाएं - कलेक्टर हर्षिका सिंह

मण्डलाकलेक्टर हर्षिका सिंह ने योजना भवन में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि सभी शाखाएं अपने क्षेत्र के ऐसे किसान जिनका पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक केसीसी नहीं बना है उन्हें केसीसी उपलब्ध कराने आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने मत्स्य एवं पशु पालन विभाग के केसीसी कार्डधारी सदस्यों की आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए शेष बचे हितग्राहियों को केसीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के पात्र किसानों को ग्रामीण एवं सहकारिता बैंकों में आवेदन कर किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने केसीसी से वंचित किसानों की आंकड़ेवार समीक्षा करते हुए बैंक शाखाआंे को जरूरी निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने ग्रामीण बैंक से पीएम किसान योजना की लक्ष्य एवं उपलब्धि पर चर्चा की।


कलेक्टर ने डीएलसीसी बैठक में जिले के प्रमुख बैंकों से उनकी बैंकवार जमा व अग्रिम अनुपात के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कम प्रगति वाले बैंकों को निर्देशित किया कि आगामी 2 माह में अपनी प्रगति बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाकर एलडीएम को सौंपे। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अगली डीएलसीसी बैठक के पूर्व अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। श्रीमती सिंह ने बैठक में उपस्थित बैंकर्स से मांग को बढ़ाने में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने सीडी रेसियो को बेहतर करने एलडीएम से उनकी योजना के बारे में जाना। कलेक्टर ने एचडीएफसी बैंक से रिटेल फडिंगइलाहाबाद बैंक से एग्रीकल्चर फडिंग के संबंध में किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा। उन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक को ब्रांचवार सीडी रेसियो की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
            
श्री सिंह ने एलडीएम से जिले में उपलब्ध कैस एवं एटीएम की स्थिति के बारे में जाना। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डाएलडीएम अमित केशरीजीएम डीआईसी दिनेश मर्सकोले सहित संबंधित उपस्थित रहे।