मण्डला : सूर्यग्रहण के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 20, 2020

मण्डला : सूर्यग्रहण के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश



मण्डला- अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जिला सेनानी होमगार्ड तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला को 21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण के अवसर पर नर्मदा नदी के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा चेहरे को ढंकने, मॉस्क, रूमाल या गमछे का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संगमघाट, पूर्वाघाट, रपटाघाट, नावघाट, रंगरेजघाट, जेलघाट, सहस्त्रधारा, गोंझी में सूर्यग्रहण समाप्ति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने एवं अन्य कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होने के लिए आवष्यकतानुसार कुशल तैराकों सहित गोताखोर, मोटरबोट आदि की व्यवस्था अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए हैं।
                                    
अपर कलेक्टर ने मोटरबोट में जीवनरक्षक सामग्री, लाईफ जैकेट, ट्यूब, लाईफ गार्ड, रस्से एवं पीओएल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नर्मदा तट के समस्त घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित नहाने तथा गहरे पानी में जाने से रोकने की सूचना देने के लिए अनाऊँसमेंट एवं संकेतक की व्यवस्था करते हुए सतत् निगरानी रखी जाए साथ ही डंडे, रस्सी, संकेतक चिन्हों की पाईप आदि लगाकर व्यवस्था की जाए। स्नान के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों पर खतरे का निशान लगाएं। घाटों पर साफ-सफाई, अस्थाई चेंज रूम एवं चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें।