मण्डला- अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने 21 जून को होने वाले सूर्य ग्रहण एवं कोरोना संक्रमण
की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर आवश्यक कानून एवं शांति
व्यवस्था बनाए रखने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी के आदेश जारी
कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत् संपूर्ण मंडला अनुभाग क्षेत्र के लिए अनुविभागीय
दण्डाधिकारी मंडला व्हीके कर्ण, संगमघाट, पूर्वाघाट, रपटाघाट, स्टॉपडेम तथा सहस्त्रधारा के लिए तहसीलदार एवं
कार्यपालिक दण्डाधिकारी अनिल जैन तथा नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र पन्द्रे, किलाघाट, नावघाट तथा रंगरेजघाट के लिए नायब तहसीलदार संगीता गोलिया, संपूर्ण घुघरी अनुभाग क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी घुघरी सुनिता
खण्डायत तथा नायब तहसीलदार आकाश डहारे, संपूर्ण मोहगांव क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार
वर्षा झारिया, संपूर्ण निवास अनुभाग क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी निवास
पुष्पेन्द्र अहाके तथा तहसीलदार एआर ठाकुर, संपूर्ण नारायणगंज क्षेत्र के लिए तहसीलदार
देवीप्रसाद चक्रवर्ती, संपूर्ण बीजाडांडी क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार कन्हैयालाल डोंगरे, संपूर्ण बिछिया अनुभाग क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिछिया सुलेखा
उईके तथा तहसीलदार कमल सिंगसार, संपूर्ण मवई क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सुन्नू
सिंह ठाकुर, संपूर्ण अंजनिया क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार निर्मल पटले, संपूर्ण नैनपुर अनुभाग क्षेत्र के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी नैनपुर सुश्री
शिवाली सिंह तथा प्रभारी तहसीलदार शांतिलाल विश्नोई एवं संपूर्ण चिरईडोंगरी
क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी को नियुक्त किया गया है।
Saturday, June 20, 2020

Home
Mandla
सूर्य ग्रहण के अवसर पर आवश्यक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिकों की ड्यूटी निर्धारित
सूर्य ग्रहण के अवसर पर आवश्यक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिकों की ड्यूटी निर्धारित
Tags
# Mandla
Share This
About newswitness
Mandla
Labels:
Mandla
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.