मंडला : Video चाय बनाते समय गैस चूल्हे में लगी आग, घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, June 24, 2020

मंडला : Video चाय बनाते समय गैस चूल्हे में लगी आग, घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया




रिपोर्ट- रोहित चौकसे, निवास 
मंडला- निवास थाना अन्तर्गत ग्राम फडकी रैयत में  आज एक बड़ा हादसा होते होते बचा, बताया जा रहा है की सन्तु पिता गोरेलाल अपने घर मे गैस चूल्हे पर चाय  बना रहा था तभी गैस चूल्हे में अचानक से रेगुलेटर में आग लग गई, तभी आनन फानन में संतू  ने गैस सिलेंडर के ऊपर  कपड़ा व गोबर डालकर बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग ओर तेजी से फेल गई , जिसकी सूचना तत्काल 100 डायल को दी गयी सूचना मिलते ही  मौके पर निवास थाना स्टाफ अग्निशमन वाहन  को लेकर पहुचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया