रिपोर्ट- रोहित चौकसे, निवास
मंडला- निवास
थाना अन्तर्गत ग्राम फडकी रैयत में आज एक बड़ा हादसा
होते होते बचा, बताया जा रहा है की सन्तु पिता गोरेलाल अपने घर मे गैस चूल्हे पर चाय बना रहा
था तभी गैस चूल्हे में अचानक से रेगुलेटर में आग लग गई, तभी आनन फानन में संतू ने गैस
सिलेंडर के ऊपर कपड़ा व
गोबर डालकर बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग ओर तेजी से फेल गई , जिसकी सूचना तत्काल 100 डायल को दी गयी
सूचना मिलते ही मौके पर
निवास थाना स्टाफ अग्निशमन वाहन को लेकर
पहुचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया ।