जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
आयोजित हुई गोष्ठी
मण्डला- भारतीय जन संघ के संस्थापक भारतीय जनता पार्टी
के पितृ पुरूष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर आयोजित वीडियो
कॉन्फ्रेंस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन
सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस अखण्ड भारत और राष्ट्रवाद के
विचारों को लेकर कार्य कर रहे हैं डॉ मुखर्जी ने अखण्ड भारत राष्ट्रवाद के नाम पर
आजाद भारत में अपना शीर्ष बलिदान देने वाले पहले व्यक्ति थे डॉ मुखर्जी एक
शिक्षाविद् राजनेता ओजस्वी वक्ता और कुशल संगठक के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे
श्री कुलस्ते ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदी सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी के मिशन कश्मीर का सपना पूरा किया है वो सपना जो जम्मू कश्मीर को एक करने
के लिए डॉ मुखर्जी ने देखा था जिसके लिए आजादी के बाद से भारतीय जनता पार्टी ने
अनेक आंदोलन किये अनेक लोगों ने अपनी शहादत भी दी आखिरकार हमारी आंखों के सामने वो
सपना सच हो गया है श्री कुलस्ते ने डॉ मुखर्जी के योगदान को विस्तृत रूप से उल्लेख
किया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके ने डॉ मुखर्जी के समर्पित
जीवन के अनेक विषयों का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश की पहली संविद सरकार
में केन्द्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने संसद में और तत्कालीन प्रधानमंत्री से
राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्वता को लेकर हमेशा अपना विषय रखा डॉ मुखर्जी और
तत्कालीन सरकार के विचारों में मतभेद होने के कारण उन्होंने मंत्री मण्डल से
त्यागपत्र दिया और जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्रवाद और अखण्ड भारत के मिशन को लेकर
उन्होंने अपना बलिदान दिया उनके शीर्ष योगदान को आज पूरा देश सम्मान के साथ पुण्य
स्मरण कर रहा है भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा कि डॉ मुखर्जी भारतीय
राजनीति के उज्जव सूर्य की भांति थे ऐसे महापुरूषों को सदियों तक याद रखा जायेगा।
गोष्ठी में जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, सहित प्रत्येक मण्डलों से 10 कार्यकर्ता
शामिल हुए।