मण्डला : निवास के ग्राम हाथीतारा माल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के उपरान्त, किया जा रहा है सर्वेक्षण एवं जांच - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, June 24, 2020

मण्डला : निवास के ग्राम हाथीतारा माल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के उपरान्त, किया जा रहा है सर्वेक्षण एवं जांच



मण्डला- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हाथीतारा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के उपरांत कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार ग्राम के पूरे क्षेत्र का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया है एवं सम्पर्क में आए 04 व्यक्ति को शासकीय कोरोन्टाइन सेन्टर चटुआमार में कोरोनटाइन किया गया है। क्षेत्र में कुल घर 112 एवं जनसंख्या 534 है। तीन घरों में 16 व्यक्ति हैं जो कन्टेनमेन्ट एरिया में है तथा 109 घर बफर जोन में है जिसमें 518 व्यक्ति रहते है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने 8 स्वास्थ्य टीम बनाकर संपूर्ण क्षेत्र का सर्वेक्षण कराया जिसमें कुल सदस्य 534 है। कुल संख्या में दस वर्ष के बच्चे 59 एवं 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व्यक्ति 82 हैं। सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। टीम के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिये परार्मश दिया जा रहा है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये पौष्टिक आहार ताजा भोजन, पानी अधिक पीने की एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिये सलाह भी दी गई। आमजन को बार-बार साबुन से हाथ धोना, मॉस्क या गमछा तथा एक मीटर की दूरी बनाये रखने की समझाईश भी दी गई।