आदिवासी महोत्सव के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियाँ कलेक्टर ने जारी किए आदेश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, February 7, 2020

आदिवासी महोत्सव के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियाँ कलेक्टर ने जारी किए आदेश


मण्डला- 15 एवं 16 फरवरी को रामनगर में होने वाले आदिवासी महोत्सव के लिए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ प्रदान की गई हैं। अपर कलेक्टर मीना मसराम को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपते हुए संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वयक बनाया गया है। विजय तेकाम सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश में कमल अरोरा वनमण्डल अधिकारी पूर्व सामान्य वन मण्डल को हेलीपेड सभास्थल हेतु आवश्यक बांस बल्ली, कार्यक्रम एवं पार्किंग स्थल में अलाव के लिए जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। सुलेखा उईके अनुविभागीय अधिकारी मंडला को आई कार्ड, व्हीव्हीआईपी अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार, सामान्य, अतिथि एवं वाहन अधिग्रहण, पीओएल, आवास एवं प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम घुघरी सुनीता खण्डायत को मंच एवं बैठक व्यवस्था, व्हीआईपी अधिकारी कर्मचारी जनसामान्य नागरिक, पत्रकार, जनप्रतिनिधि आदि की व्यवस्था दी गई है। डॉ. श्रीनाथ सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हेलीपेड, व्हीआईपी कारकेट में आवश्यक ऐम्बुलेंस, सभास्थल में मेडिकल सुविधा एवं स्टाफ की तैनाती की जिम्मेदारी दी गई है। हेमंतिका शुक्ला जिला पुरातत्व अधिकारी को संगोष्ठी की व्यवस्था सौंपी गई है। कपिल तिवारी सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को सहायक कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया है। मधुअली अनुविभागीय अधिकारी कृषि को संक्षिप्त टीप, डायस प्लान एवं उद्बोधन का दायित्व प्रदान किया गया है। श्रीमति पटले जिला शिक्षा अधिकारी, श्री मसराम सहायक संचालक शिक्षा, बी.के. सिंह कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एवं डीएस उद्दे सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। श्वेता जाधव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को चित्रकला, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता की व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल में रंगोली का कार्य सौंपा गया है। जीपी पटले कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिंग, मंच पंडाल, डोम एवं पार्किंग तथा प्रदर्शनी स्टॉल की जिम्मेदारी दी गई है। वाईआर झारिया कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा को पार्किंग, बेरीकेटिंग, समतलीकरण, अलाव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं सौंपी गई हैं। एएस कुशरे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय को आदिवासी महोत्सव के दौरान शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। शरद बिसेन कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल को विद्युत की निरंतर और सुचारू व्यवस्था सौंपी गई है। ओपी पाण्डेय जिला आपूर्ति अधिकारी एवं एलएम दाहिमा सचिव कृषि उपज मण्डी को आदिवासी महोत्सव के दौरान भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।