राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने किया कोटि-कोटि नमन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, January 30, 2020

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने किया कोटि-कोटि नमन


मण्डला - जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के तैल्य चित्र पर पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात् मण्डला शहर स्थिति गांधी मैदान एवं जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह परिहार एवं समस्त कांग्रेेसजनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूलमाला अर्पण कर कोटि-कोटि नमन किया गया। इसके पश्चात् महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने कहा कि सारे संसार का कोई भी देश ऐसा नहीं है जिसके निवासी पूज्य बापू के प्रति गहरा स्नेह और आदर न रखते हों। इसका मुख्य कारण यह है कि बापू में अपार करूणा थी और उनका हृदय अत्यंत विशाल था। भारत में जन्में थे लेकिन उन्होंने मानव मात्र की सुख-दुख के साथ अपने को एकाकार कर दिया था। आज हमें बापू के विचारों की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, महिपाल सिंह ठाकुर, प्रदीप खरबंदा, अदीब गोरी, राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सुभाष, नंदू भाईजान, गणेश पटैल, उमाकांत झारिया, तनुज कछवाहा, सुरेन्द्र साहू, अशोक पटैल, छोटे सहित कांग्रेस जन उपस्थित हुए ।