किसी जमाने में बढ़ते वजन को स्वस्थ होने का प्रतीक माना जाता था लेकिन मौजूदा हालात कुछ ऐसे हैं कि बढ़ता वजन कई बीमारियां साथ लेकर आता है। मौजूदा वक्त में क्या बच्चे क्या बड़े ज्यादातर लोग मोटापे और जरूरत से ज्यादा वजन का शिकार हो रहे हैं। कई अध्ययनों में इस बात का खुलासा भी हो चुका है कि खान-पान की खराब आदतों ने लोगों को मोटापे का शिकार बना दिया है। वजन सिर्फ बच्चों का ही नहीं बल्कि 40 पार महिलाओं व पुरुषों का भी बढ़ रहा है। आप अपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखते होंगे, जिनकी उम्र 40 पार है और उनकी तोंद निकली हुई है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन हकीकत यही है कि 40 से 60 की उम्र के बीच बीमारियां आपको अपना शिकार बनाती हैं और आपका वजन आपके लिए मुश्किलें और बढ़ा देता है।अगर आप बढ़ती उम्र में फिट रहना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप 40 की उम्र में अपना बैली फैट कम करने का प्रयास करें नहीं तो आप कई स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। ध्यान रहे कि लंबे समय तक मोटापा डायबिटीज, फैटी लिवर, हार्मोन संबंधी समस्याओं का शिकार बना सकता है। इतना ही नहीं जरूरत से ज्यादा वजन कुछ प्रकार के कैंसर से भी जुड़ा हुआ है। इस बात को विज्ञान भी साबित कर चुका है कि बढ़ा हुआ वजन कई बीमारियों का घर है और इसके लिए सिर्फ शुगर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। न्यूट्रिशन कोच कनन रमन बता रहे हैं 40 से 60 की उम्र में वजन कम करने का आसान तरीका।कनन का कहना है कि अपने स्वास्थ्य की खातिर बढ़ते वजन पर ध्यान दें और जो लोग आपके आसपास हैं उन्हें ऐसा करने में समर्थन जरूर करें। न्यूट्रिशन एक्सपर्ट कहते हैं कि कमर पर चढ़ी चर्बी को कम करने के बारे में कुछ आम थेयोरी हैं, जिसके बारे में सभी लोग जानते हैं,
जिनमें
- * कम कैलोरी का सेवन।
- * ढेर सारी एक्सरसाइज।
- * लो कार्ब डाइट का सेवन।
- * हाई-फैट डाइट लेना।
- * सुबह उठकर खाली पेट नींबू पानी पीना।
क्या होते हैं हाई क्वालिटी फूड?
सब्जियां।
फल।
डेयरी उत्पाद।
अंडे।
अनाज।
दाल।
अगर आपकी डाइट का 90 फीसदी हिस्सा यह है तो आप वजन कम करने की बेहतरीन नींव रख चुके हैं। इसके अलावा आपकोः पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। 30 से 45 मिनट रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए। कम से कम 7 घंटे की नींद लेनी चाहिए।