अमरूद फलबहार की नीलामी 16 को - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 11, 2019

अमरूद फलबहार की नीलामी 16 को

मण्डला- सहायक संचालक उद्यान से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे शासकीय संजय निकुंज देवरी नारायणगंज में अमरूद फलबहार की नीलामी किया जाना है। उन्होंने सभी फल व्यापारियों से नीलामी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है। नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उद्यान अधीक्षक गोविंद प्रसाद मिश्रा 9424632125, ग्रा.उ.वि.अधि. रमेश कुमार भारती से 9424713326 पर संपर्क किया जा सकता है।