कलेक्टर एवं सीईओ ने किया हेंडबॉल कोच सोना दुबे का सम्मान - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, December 16, 2019

कलेक्टर एवं सीईओ ने किया हेंडबॉल कोच सोना दुबे का सम्मान



मण्डला- नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने हैंडबॉल में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में मंडला की हैंडबॉल कोच सोना दुबे भारतीय टीम की कोच थी। उनकी कोचिंग में साउथ एशियन गेम्स में भारत ने हैंडबॉल में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिला योजना भवन में कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा द्वारा गोल्ड मेडल हासिल कर मंडला पहुंची सोना दुबे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा खेल प्रेमीजन उपस्थित रहे।

सोनू दुबे ने बताया कि नेपाल के काठमांडू और पोखरा में 1 से 10 दिसंबर तक साउथ एशियन गेम्स का आयोजन किया गया था। इसमें हैंडबॉल में भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, भूटान और मेजबान नेपाल की टीम ने भाग लिया। लीग मैच में पाकिस्तान को हराकर भारत की टीम का हौसला काफी बढ़ा हुआ था। इसके बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त दी। खि़ताबी मुकाबले में भारत का मुकाबला मेजबान टीम नेपाल से था। इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल हासिल करते हुए चौंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल कर इंडिया पहुंचने पर भारत सरकार के खेल मंत्री ने नई दिल्ली में टीम का स्वागत किया था। गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद पहली बार मण्डला पहुंची इंडियन कोच सोना दुबे का खेल एवं युवक कल्याण विभाग विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण हासिल कर रहे खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भारत ज्योति निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने भी उनका स्वागत किया गया। जिला योजना भवन में कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र और सीईओ जिला पंचायत सुश्री तन्वी हुड्डा ने सोना दुबे की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में वर्ष 2007 से हैंडबॉल शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं और उनके कार्यकाल के दौरान मंडला में हैंडबॉल को लेकर एक उत्साहजनक माहौल तैयार हुआ है। उनकी कोचिंग के चलते बड़ी संख्या में बालक - बालिकाओं ने संभागीय, राजकीय और राष्ट्रीय अपनी जगह बनाई है।