मण्डला- गष्ती के दौरान गष्ती दल को कान्हा टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र किसली के अंतर्गत डिगडोला बीट, कक्ष क्रमांक आरएफ 695 में एक बाघ शावक का शव मिला। घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। इसी दौरान कान्हा प्रवास पर आए श्री सिद्वांता, वन महानिदेषक एवं विषेष सचिव, भारत सरकार, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली, श्री एल कृष्णमूर्ति, क्षेत्र संचालक, सुश्री अंजना सूचिता तिर्की, उप संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा मौके का सुक्ष्मता से मुआयना किया गया तथा श्वान दल के द्वारा भी घटना स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्र की स्केनिंग की गयी।
आज दिनांक 16/12/2019 को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्रधिकरण, नई दिल्ली के प्रोटोकाल अनुसार क्षेत्र संचालक, उप संचालक, कान्हा टाईगर रिजर्व, डॉ0 संदीप अग्रवाल, वन्यप्राणी चिकित्सक एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली के प्रतिनिधि श्री जंयत बोरा की उपस्थिति में शव का परीक्षण कर आवश्यक अंग फोरेंसिक जांच हेतु सुरक्षित रखा गया एवं मृत बाघ शावक के संपूर्ण शव को जलाकर नष्ट किया गया। बाघ शावक की मृत्यु प्रथम दृष्टया किसी वयस्क बाघ के द्वारा मारे जाने से होना प्रतीत होता है। क्षेत्र में सघन कोंबिंग तथा कैमरा ट्रेप के माध्यम से व्यस्क बाघ को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।