20 हजार की रिश्वत लेते महिला सरपंच गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, November 21, 2019

20 हजार की रिश्वत लेते महिला सरपंच गिरफ्तार



मंडला– मध्यप्रदेश केे जिला मण्डला मेंं सरपंच रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, नलजल योजना का बिल पास करने के ऐवज में मांगे थे पच्चीस हजार, ग्राम पंचायत हीरापुर के सरपंच सचिव को जबलपुर लोकायुक्त ने 20000रु रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। बताया जा रहा कि श्रीमती सरस्वती सचिव रुकमणी महिला स्व सहायता समूह द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत किए गए 500000 (पांच लाख) के कार्यों के बिल निकलवाने के एवज मे सरपंच श्रीमती ममता पन्द्रों ग्राम पंचायत हीरापुर तहसील नैनपुर जिला मंडला ने 25,000 की मांग की गई जो प्रथम किस्त में 20,000 नगद रिश्वत लेते आज नैनपुर जनपद में पकड़ा गया।

कार्यवाही में लोकायुक्त टीम के सदस्य
उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा,निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, आरक्षक अमित जावड़े, आरक्षक दिनेश दुबे, आरक्षक विजय सिंह बिष्ट, महिला आरक्षक लक्ष्मी,आरक्षक ड्राईवर राकेश विश्वकर्मा मौजूद थे


No comments:

Post a Comment