मण्डला - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शाला भवनों के मरम्मत कार्य तथा शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्हों ने निर्देशित किया कि सभी शाला भवनों में स्वीकृत मरम्मत कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराएं। शाला परिसर तथा शाला भवन को आकर्षक बनाएं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, डीईओ क्षमा सराफ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मरम्मत कार्य के लिए जो भी राशि प्रदान की गई है उसका समुचित उपयोग करते हुए शाला परिसर को बेहतर बनाएं। शाला भवन के मरम्मत कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने संबंधित बीईओ, बीआरसी, उपयंत्री तथा शाला शिक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि सभी शालाओं में बिजली, पानी, रेम्प, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिन शालाओं के डिंªकिंग वाटर यूनिट खराब हैं, पीएचई से समन्वय कर जल्द सुधार कराएं। कलेक्टर ने कहा कि सभी बीईओ, बीआरसी, बीएसी तथा जनशिक्षक शालाओं की मॉनिटरिंग करें। पाठ्यक्रम समय पर पूरा कराएं। शिक्षण कार्य में सहायक शैक्षिक सामग्री का उपयोग कराएं। अध्यापन कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि शेष बचे नवीन शिक्षकों के वेतन भुगतान की कार्यवाही जल्द पूरी करें। उन्होंने इन शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब होने पर संबंधित बीईओ का एक दिवस का वेतन काटने तथा शिक्षकों को वेतन जारी न होने तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पुस्तक वितरण, नामांकन, शालाओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
दिव्यांग बच्चों की जांच हेतु शिविर आयोजित करें
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शालाओं में दर्ज विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जांच के लिए जिला स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांग विद्यार्थियों को पात्रतानुसार प्रमाण-पत्र जारी करने, दवाईयाँ वितरित करने, कृत्रिम अंग प्रदान करने तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की योजना तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के चिन्हांकन की कार्यवाही समय पर पूर्ण करें तथा विशेष आवश्यकता वाले प्रत्येक बच्चे को शिविर में लाना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment