![]() |
| कोतवाली पुलिस ने पकड़ा स्मैक |
मंडला (NEWS WITNESS) - कोतवाली
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आलोक गुप्ता नामक व्यक्ति अवैध मादक
पदार्थ स्मैक (ब्राउन सुगर) बेचने की फिराक में झूला पुल धर्मशाला के पास मंडला
में भूरे रंग की शर्ट व नीले रंग की जींस पहने हुये खड़ा हुआ है। सूचना के बाद
तत्काल कोतवाली पुलिस बताये पते जाकर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को
घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम आलोक गुप्ता पिता रामकुमार गुप्ता उम्र 24 साल निवासी रंगरेज घाट झूला
पुल मंडला झूला पुल धर्मशाला थाना कोतवाली मण्डला बताया जिसकी तलाशी के दौरान आरोपी
के कब्जे 9.33 ग्राम
अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ब्राउन सुगर) कीमती करीबन 50,000 रूपये की जप्त किया जाकर
मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी आलोक गुप्ता के विरूद्ध धारा 8/21 NDPS ACT. का अपराध
पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। कार्यवाही में थाना प्रभारी
कोतवाली उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक हरछठ ठाकुर, आरक्षक अमित गरयार,
रमेश सिंगरौरे, सुंदर
भलावी, मानसिह
परस्ते, रज्जन, रामचंद्र, केशव मरावी, वीरेंद्र, मुकेश मरावी, चालक ब्रजेश उईके मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment