![]() |
कलेक्टर ने
स्वयं की थाली से रसोइयों को खिलाया भोजन |
मण्डला - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मवई क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। स्कूलों में कमियां पाये जाने पर सुधार के निर्देश दिये और कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत रहें। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मवई विकासखण्ड के प्राथमिक शाला हर्राटोला का निरीक्षण किया। यहां मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बेहतर मिली।
उन्होंने
यहां मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया और मातेश्वरी स्व-सहायता समूह की रसोइया तीजा बाई
को स्वयं की थाली से भोजन कराया। उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए
कहा कि इसी तरह से बच्चों को नियमित रूप से बेहतर गुणवत्ता का भोजन प्रदाय करें।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एसडीएम बिछिया सर्जना यादव, सहायक कलेक्टर
रवि कुमार सिहाग, सीईओ मवई कपिल तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने शालाओं के निरीक्षण के दौरान दर्ज संख्या और औसत उपस्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से पुस्तक वितरण तथा गणवेश वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सहायक शैक्षिक
सामग्री का उपयोग करते हुए गुणवत्तायुक्त शिक्षण सुनिश्चित करें। पाठ्यक्रम समय पर
पूरा कराएं। डॉ. सिडाना ने प्राथमिक शाला हर्राटोला में बच्चों का उपलब्धि स्तर
अच्छा पाए जाने पर शाला शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
भवन मरम्मत और निर्माण के प्रस्ताव तैयार करें
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मवई विकासखण्ड की
प्राथमिक शाला देवगांव, भिमौरी, हर्राटोला, बैला, मनोरी, सठिया तथा बसनी का निरीक्षण किया। उन्होंने शाला
भवनों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि
देवगांव में प्राथमिक शाला भवन, बसनी में माध्यमिक शाला भवन तथा बैला में
आंगनबाडी भवन के लिए प्रस्ताव तैयार कर नियमानुसार स्वीकृति की कार्यवाही करें।
उन्होंने प्राथमिक शाला में बच्चों से पुस्तक पढ़वाईं और गणित के प्रश्न किये। साथ
ही बच्चों को मेहनत के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)


No comments:
Post a Comment