नेशनल हाईवे में दो ट्रक पलटे - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 26, 2023

नेशनल हाईवे में दो ट्रक पलटे

मंडला -  नेशनल हाईवे 30 के मंडला-रायपुर मार्ग में आए दिन हादसे हो रहे है। बता दे कि नेशनल हाईवे 30 में स्थित औघटखपरी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री वॉल से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में डस्ट लेकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा ट्रक औरई के नजदीक पुलिया के गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ट्रक चालक घायल हो गया है। 

जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 30 में औघट खपरी में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और स्कूल की बाउंड्री वॉल से जा टकराया। इस हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेशनल हाईवे 30 में ओरई के आगे चिकलहा में पुलिया के गड्ढे से अनियंत्रित होकर डस्ट से लोड छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा ट्रक पलट गया। इसमें ट्रक चालक को गम्भीर चोट आई है। जिसे बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल चालक का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment