रेत का अवैध परिवहन करते 3 वाहन जब्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 25, 2023

रेत का अवैध परिवहन करते 3 वाहन जब्त

 

मण्डला - महाराजपुर थाना अंतर्गत पिंडरई रोड़ पर एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 6062 खनिज रेत तथा एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 7561 थाना कोतवाली अंतर्गत एवं एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 एए 7701 थाना बिछिया अन्तर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन की गतिविधि में संलिप्त पाए जाने के कारण खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। उक्त संलिप्त वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थानों की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहनों के विरूध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment