18 वर्ष पूर्ण करने वाले अपना नाम मतदाता सूची में ज़रूर जुड़वाएं, ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 1, 2023

demo-image

18 वर्ष पूर्ण करने वाले अपना नाम मतदाता सूची में ज़रूर जुड़वाएं, ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

Polish_20230801_214502871

मण्डला (News Witness) - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिलेवासियों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा है कि 2 अगस्त 2023 से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वाएं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदक को फॉर्म-6 भरना होगा, इसके अलावा नाम अथवा अन्य कोई जानकारी में संशोधन है तो फॉर्म-8 भरें और नाम काटने के लिए फॉर्म-7 भरा जा सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि एक अच्छी मतदाता सूची ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची का अवलोकन करके यह जांच लें कि उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा है या नहीं या उसमें कोई संशोधन है। उक्त स्थिति में निर्धारित फॉर्म भरकर अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं या नाम संशोधन करवा सकते हैं।

IMG-20230703-WA0007


No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *