मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत टॉपर 164 विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण किया गया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, August 23, 2023

मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत टॉपर 164 विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण किया गया

मण्डला (NEWS WITNESS)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के साथ ही जिले में भी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में टॉप आए छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया गया। 

जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन ग्रांउड में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, जिला पंचायत सीईओ श्रेयान्स कूमट की उपस्थिति में विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई। जिलेभर में शासकीय स्कूलों में टॉपर कुल 164 बच्चों को स्कूटी का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, भीष्म द्विवेदी, अनुराग चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी क्षमा सराफ, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, लाभान्वित छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।         

इस अवसर पर विधायक देवसिंह सैयाम ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें भविष्य में आगे भी कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने के लिए यह स्कूटी वितरण योजना शुरू की गई है। इससे विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा कोचिंग, कॉलेज आदि आने-जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने साथ-साथ अपने माता पिता और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

स्कूटी मिलने पर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

 

मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत पुलिस ग्राउंड में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आए रिमझिम वरकड़े, रीतेश सोनी, शिवानी महोबिया आदि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा कि आज स्कूटी मिलने से हमारी पढ़ाई की राह आसान हुई है। 

अब हमंे कॉलेज आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नही होगी। न परिजनों को हमे छोड़ने जाना पड़ेगा और न ही कॉलेज जाने के लिए किसी बस या अन्य साधन की आवश्यकता होगी। अब हम स्वयं की अपनी स्कूटी से कॉलेज, कोचिंग आ-जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment