मण्डला (NEWS WITNESS) - कलेक्टर डॉ. सलोनी
सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बुधवार को नैनपुर विकासखण्ड के सालीवाड़ा, तुईयापानी, पिंडरई एवं बीजेगांव के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान
केन्द्रों में दरवाजे, बिजली, पानी, रैम्प तथा शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने शाला भवन की
मरम्मत के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, शौचालयों की मरम्मत के लिए पंचायत एवं ग्रामीण
विकास विभाग तथा ड्रिंकिंग वाटर यूनिट को सुधारने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम नैनपुर जेपी यादव, सीईओ नैनपुर विनोद मरावी आदि उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने फार्म-6, 7 एवं 8 के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि घर-घर संपर्क करके मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाएं।
किसी भी पात्र व्यक्ति
का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने भ्रमण
के दौरान पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश
दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए निर्वाचन के दौरान निर्भय होकर मतदान
करने की अपील की।
शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला सालीवाड़ा, तुईयापानी एवं बीजेगांव, हायर सेकेंडरी स्कूल पिंडरई तथा शासकीय हाईस्कूल पिंडरई
का निरीक्षण करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने
छात्र-छात्राओं से पुस्तक,
गणवेश एवं मध्यान्ह भोजन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। कलेक्टर
ने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान तथा पाठ्यक्रम आधारित प्रश्न किए। डॉ. सिडाना
ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि अध्यापन के दौरान विषय की अवधारणा को स्पष्ट
करने का प्रयास करें। प्राथमिक शाला तुईयापानी में बच्चों का उपलब्धि स्तर
संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। हायरसेकेंडरी स्कूल
पिंडरई तथा हाईस्कूल पिंडरई के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा
कि कक्षा के पाठयक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी ध्यान केंद्रित करें।
वैकल्पिक प्रश्नों को समय पर हल करने का बेहतर अभ्यास करें।
शाला परिसर में रखी रेत एवं हार्वेस्टर जब्त करने के निर्देश
भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला तुईयापानी के परिसर में ग्रामवासी द्वारा रेत
तथा हार्वेस्टर रखे जाने पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए
उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय संपत्तियों की सुरक्षा
करना संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है। उन्होंने तुईयापानी में शाला परिसर का
सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बीजेगांव डेम का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने थांवर वृहद सिंचाई परियोजना बीजेगांव डेम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जल संग्रहण की क्षमता, केनाल की स्थिति तथा डेम के पानी से सिंचित क्षेत्र आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने परियोजना के तहत नवीन कार्यों के लिए निविदा की कार्यवाही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




No comments:
Post a Comment