बाढ़ आने से घरों की छत पर चढ़े लोग, 11 फंसे - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 4, 2023

बाढ़ आने से घरों की छत पर चढ़े लोग, 11 फंसे


SDERF एवं होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान


मण्डला (NEWS WITNESS) - विगत दिनों से लगातार बारिश के चलते जिले के अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के कारण कुछ स्थानों पर ग्रामीण फस गए थे बताया गया की अंजनिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मटियारी डैम से पानी छोड़ने के कारण ग्राम माधोपुर एवं मरारटोला में बाढ़ आने पर फंसे 11 लोग। 

जिला आपदा प्रबंधन कक्ष में सूचना प्राप्त होने पर SDERF एवं होमगार्ड टीम ने अपने बचाव दल के साथ माधोपुर एवं मरारटोला में पहुंचकर 11 लोगों को बचाव दल द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू कार्य में SDERF प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते, जवान सन्नी श्रीवास, तीरथ देशराज, ओम प्रकाश,शांति लाल श्याम मेड़ा मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment