नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की परीक्षा न होने के कारण नर्सिंग छात्र संगठन ने किया धरना प्रदर्शन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 21, 2023

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की परीक्षा न होने के कारण नर्सिंग छात्र संगठन ने किया धरना प्रदर्शन

मंडला (NEWS WITNESS) - पिछले 3 वर्षों से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की परीक्षा न होने के कारण नर्सिंग छात्र संगठन ने मंडला जिलाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में 21 अगस्त को रैली निकालकर धरना प्रदर्शन दिया गया और 22, 23 अगस्त को भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा। एन एस ओ के जिलाअध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मंडला जिला के सारे नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के लगभग 300 से ज्यादा छात्रों करी धूप में रैली एवं धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। एन एस ओ के उप जिलाअध्यक्ष डेलेन्द्र पटले ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएमएलटी, डीएमएलटी के सत्र 20-21 के परीक्षाए नही हुए हैं सत्र 21-22, 22-23 के भी एग्जाम नहीं करवाए गए हैं और जीएनएम 20-21 एवं 21-22 के परीक्षा तो करवाई गई है लेकीन उनके रिजल्ट घोषित नहीं हुआ हैं।

एन एस ओ के सचिव कृष्णा मरावी ने बताया कि सत्र 2023-24 को जीरो ईयर घोषित करने से मध्य प्रदेश में 12वी क्लास में बायोलॉजी लेकर नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने की आशा रखने वाले हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महिमा चंद्रोल ने बताया कि मध्य प्रदेश में विगत तीन वर्षो से नर्सिंग एवम पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप नही मिल पा रही है। हिमांशु यादव ने बताया की बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएमएलटी सत्र 20-21 के छात्रों को प्रथम वर्ष और दृतीय वर्ष का जेनरल प्रमोशन दिया जाए और जल्द से जल्द तृतीय वर्ष का परीक्षा कराया जाए।

ऋतु मरावी ने बताया की जीएनएम 20-21 एवं 21-22 के छात्रों का जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित किया जाय और सत्र 22-23 के परीक्षा कराया जाए। लक्ष्मी नन्दा ने बताया की छात्रों को पोर्टल ओपन करवाकर जल्द स्कॉलरशिप प्रदान की जाए क्योंकि स्टूडेंट्स को फीस जमा करवाने में अत्यधिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। आकांक्षा श्रीवास ने बताया की 2023-24 सत्र को जीरो ईयर घोषित नही किया जाए क्योंकि बारहवीं कक्षा में बायोलॉजी लेने वाले और नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेकर अपना भविष्य बनाने की आशा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए आगे के अवसर बंद हो जाएंगे इसलिए आपसे मांग है कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग क्षेत्र में सत्र 2023-24 को जीरो ईयर घोषित नही किया जाए और और कार्य परिषद द्वारा पास किए गए प्रस्ताव को वापस लिया जाए।

परवीन शबा ने बताया की अगर मध्य प्रदेश सरकार हमारा मांगें पुरी नहीं करती है तो सारे नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्रों के द्वारा लगातार आंदोलन, धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल की जायेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की होगी। रैली एवं धरना प्रदर्शन में तिरेश मरावी, हर्षित हरदाहा, कविता यादव, वंदना कच्छवाहा, गरीमा मार्को, मिनाक्षी, नीलू,अनुराधा ,चेतना, दिव्या, सोनिया, आजाद सिंह पटेल एवं अन्य नर्सिंग छात्र संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

 





No comments:

Post a Comment