मालिक ने नौकर को डाटा, नौकर ने की हत्या - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 22, 2023

मालिक ने नौकर को डाटा, नौकर ने की हत्या

नौकर ने साथियों के साथ मिल कर रची थी मालिक की हत्या की साजिश

मंडला (News Witness) - जिले के नैनपुर में सूने घर में हुई एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही सुलझा ली हैं। सोमवार को पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि वार्ड नंबर 10 निवासी शेख सब्बू की हत्या उनके आरओ प्लांट में काम करने वाले नौकर ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर की थी। आरोपी 17 अगस्त की देर रात घर में घुस कर हत्या और लूटपाट कर मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वही एक आरोपी ऋषि नंदा फरार बताया गया हैं।


नैनपुर पुलिस ने बताया कि घटना से करीब आठ दिन पूर्व शेख सब्बू का अपने आरओ वाटर प्लांट में काम करने वाले नौकर से सेटिंग प्लेट के गायब होने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद नौकर ने उन्हें देख लेने की बात कही थी। परिवार के लोगों ने एक अन्य जगह कार्य करने वाले लड़के पर शक जताया था। पुलिस की जांच में तीन नाबालिग बालको और ऋषि नंदा का नाम सामने आया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के ऊपर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया ।


बताया गया कि संदेहियों की तलाश के दौरान पुलिस को तीन नाबालिग बालकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें शेख सब्बू के घर में अकेले होने की जानकारी थी। वे तीनों ऋषि नंदा के साथ 17 -18 अगस्त की दरमियानी रात घर में घुसे। शेख शब्बू के जाग जाने पर उसे तकिये से दम घोंटकर मार डाला। उसके बाद रूपये और अन्य सामग्री लेकर भाग निकले। पुलिस ने इन बालको से चोरी किए गए रूपये और सामान बरामद करते हुए इन्हें किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जल्द गिरफ्तारी की सम्भावना जताई हैं।


कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बाल्मीक चौचे, उपनिरीक्षक किरण बट्टी, उपनिरीक्षक निधि नेमा, उपनिरीक्षक साबीर खान, सउनि मुकेश चौधरी, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि भागचंद बोपचे, प्रआर शेख समद, प्रआर, राजेश उइके प्रज्ञा प्यार सिंह कुशराम, प्रआर सुरेश ताराम, आरक्षक सुरेश जैतवार, आरक्षक अक्षय, देवेन्द्र, दुर्गेश, नवीन, सूर्यचंद बघेल पुलिस लाईन मंडला, महिला आरक्षक माया मर्सकोले व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment