![]() |
हाजी मो० गनी खान बने जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष |
मंडला (NEWS WITNESS) - भारतीय जनता पार्टी मण्डला जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी की अनुशंसा एवं म०प्र० वक्फ बोर्ड भोपाल अध्यक्ष डॉ. सनवर पटैल (केबिनेट मंत्री) के अनुमोदन एवं जिला वक्फ अधिनियम 1995 संशोधित 2013 की धारा 18 (1) एवं (2) के प्रावधानों अनुसार मण्डला जिला वक्फ कमेटी का आदेश पारित किया गया जिसमें हाजी मो० गनी (सोशल वर्कर) एवं पार्षद को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही अब्दुल मतीन खां उपाध्यक्ष, अकील अहमद सचिव, अब्दुल जाकिर खान सह सचिव, असाहिब हुसैन कोषाध्यक्ष, जहूर मोहम्मद, हाजी मो० जावेद खान, हाजी शेख कुर्बानी सिद्धीक, जाहिद मोहम्मद जहीर खान, मो० एजाज खान को सदस्य मनोनीत किया है। जिला कमेटी के गठन से मुस्लिम समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुये वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल (केबिनेट मंत्री) का आभार व्यक्त किया एवं गठित जिला वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों का इस्तकबाल किया गया। जिनमें हाजी सादाब कुरैशी, अली इमाम, नासिर खान, वली खान, मुन्ना खान (बम्बईया) सोनू खान (पूर्व पार्षद), गनी खान, नसीर खान हाजी एस.एन.अली, हाजी सरफराज अहमद, अहद कुरैशी, शहनवाज खान, अ. समीम खान, वकील खान, जमाल खान अमीन खान, इज्जू खान नईम खान, हाजी जैनुल, अ० गफ्फार कुरैशी, अप्पू खान, आरिफ खान, नफीस मंसूरी, फारूख भाई, रानू (अल मदीना), आदिल, हाजी गुड्डू मुजम्मविल, अनस, आरिफ, सदाब, आमीर याकूब, नफीस, नदीम ( शेख बिरयानी) मुख्तार (सब्बू), जानू बाबा, सिबू साजिद, तौकीर सकलेन, मोईन, फैद रेहान, विक्की बाबा, बन्टू बाबा, मोन्टी, रिजवान, सोहेल, तौफीक, छोटू शहनाज व नगर के वरिष्ठ जन व गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं व बधाईयां दी।
No comments:
Post a Comment