मंडला (NEWS WITNESS) - विकासखंड बिछिया के ग्राम केवलारी खुर्द निवासी विमला बाई पति आंनद सिंह मरकाम 45 वर्ष विगत 08 अगस्त 2023 की रात्रि करीब 08 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चलेगी। जिसके बाद परिजन विमला को आसपास सभी स्थानों पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन विमला का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने अपने रिश्तेदारी में भी विमला की पतासाजी की, लेकिन विमला अपने रिश्तेदारों के यहां भी नहीं गई। जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए। बता दे कि विमला बाई को परिजनों ने ढूंढने का खूब प्रयास किया, लेकिन विमला बाई का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद प्रार्थी अमर सिंह मरकाम पिता आंनद सिंह मरकाम 45 साल निवासी केवलारी खुर्द ने थाना बिछिया में आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि हम किसानी का काम करते है। हमारे पांच बच्चे है। मेरी पत्नि विमला बाई विगत दिवस 08 अगस्त को घर से बिना किसी को बताए कहीं चले गई है। विमला बाई को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन विमला का कहीं पता नहीं चला है। विमला के पति ने बताया कि गांव पड़ोस में भी विमला की तालाश की गई लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली। दूसरे दिन भी तालाश की गई लेकिन दूसरे दिन भी पता नही चल सका है। ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया है, लेकिन विमला कहीं कुछ भी जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद विमला के पति ने गुमशुदगी रिपोर्ट बिछिया थाने में आकर 12 अगस्त को की। जहां बिछिया पुलिस ने गुम इंसान कायमी कर रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा महिला की तालाश शुरू कर दी है।
गुमशुदा महिला का ये है हुलिया :
गुमशुदा महिला विमला बाई के पति ने बताया कि विमला 08 अगस्त को रात्रि करीब 08 बजे घर से बिना बताए कहीं चलेगी। गुमशुदा विमला का हुलिया रंग गेहुआ, चेहरा लम्बा, कद करीब 5 फिट, दुबली पतली , ग्रे कलर की धुतिया पहनी, नाक में लौंग है पहनी हुई है। इस हुलिया की कोई महिला किसी भी व्यक्ति को दिखाई दे तो बिछिया पुलिस या परिजन के इस नंबर पर 7067797545 संपर्क कर जानकारी दे सकते है।



No comments:
Post a Comment