कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बंजर पुल के आवागमन को तत्काल बंद कर मरम्मत के दिए निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 4, 2023

कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बंजर पुल के आवागमन को तत्काल बंद कर मरम्मत के दिए निर्देश

मण्डला (NEWS WITNESS) - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने गत दिनों से हो रही लगातार बारिश के मद्देनज़र बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बिछिया क्षेत्र के मरारटोला एवं जगनाथर में  3 अगस्त की बारिश के दौरान हुए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए मैदानी स्थिति जानी। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा की तथा बाढ़ के संबंध में जानकारी ली। 

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के बाद पेयजल स्त्रोतों में भी ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव करें। इसी प्रकार ग्रामीणों को आवश्यकता होने पर ज़रूरी दवाइयों का वितरण भी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम राजेन्द्र सिंह, एसडीएम बिछिया सर्जना यादव एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


बंजर पुल का आवागमन तत्काल बंद कराएं

कलेक्टर में भ्रमण के दौरान बंजर पुल का निरीक्षण किया। उन्होने ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि पुल की रेलिंग को व्यवस्थित करें। इसी प्रकार बारिश के कारण हुए गड्ढों आदि की मरम्मत कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि बंजर पुल के मरम्मत कार्य तक पुल का आवागमन तत्काल प्रभाव से रोके तथा दोनों ओर सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment