मण्डला - फोटोयुक्त मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत् 12 अगस्त को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला विधानसभा के मछरिया एवं खुर्सीपार ग्राम के मतदान केन्द्रों में आयोजित शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए पुनरीक्षण के तहत की जा रही कार्यवाही का विस्तार से अवलोकन किया।
उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर पात्रतानुसार नाम
मतदाता सूची में जोड़ने, नाम काटने अथवा आवश्यक संशोधन करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मतदाता सूची
को त्रुटिरहित बनाएं। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित
संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
खुर्सीपार में बीएलओ के कार्यों की सराहना
कलेक्टर ने मतदान केन्द्र खुर्सीपार में 12 अगस्त को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए आयोजित
विशेष शिविर का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से फॉर्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्हांेने ग्रामीणों से भी
पुनरीक्षण के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में फीडबैक लिया। बीएलओ द्वारा
ग्राम के सभी पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने, मृत अथवा बाहर जा चुके लोगों के नाम काटने तथा
मतदाता सूची में त्रुटिसुधार संबंधी सभी कार्यवाही समय पर पूर्ण किए जाने की
जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर ने बीएलओ बहुत सिंह सरौते के कार्यों की सराहना की।
मतदान केन्द्र मछरिया में लगे शिविर के निरीक्षण के दौरान पुनरीक्षण कार्य की
प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों
को घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करते हुए सूची को त्रुटिरहित
बनाने के निर्देश दिए।
विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाएं
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्राथमिक शाला मछरिया एवं खुर्सीपार
का निरीक्षण करते हुए शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक
शाला भवनों को आकर्षक बनाएं। अध्यापन कार्य में सहायक शैक्षिक सामग्रियों का
रचनात्मक रूप से उपयोग करते हुए विद्यार्थियों के उपलब्धि स्तर को बेहतर बनाएं।
कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम आधारित प्रश्न भी किए। उन्होंने प्राथमिक
शाला मछरिया में बिजली संबंधी सुधार पर चर्चा करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश
दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने औसत उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, गणवेश वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
अमृत तालाब का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने भ्रमण के दौरान ग्राम मछरिया में बने अमृत तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तालाब की क्षमता सहित अन्य तकनीकि विषयों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें वन तथा जल संरक्षण का महत्व भी बताया। डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि तालाब के आसपास फलदार पौधे लगाएं तथा उनके संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने स्थानीय लोगों को मछलीपालन के लिए प्रोत्साहित करने की भी बात कही।
No comments:
Post a Comment