पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पंजीयन एवं ऋण हेतु आवेदन आंमत्रित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, August 17, 2023

पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पंजीयन एवं ऋण हेतु आवेदन आंमत्रित

 

मण्डला (NEWS WITNESS) - पीएम स्वनिधि योजना (शहरी पथ विक्रेता) अंतर्गत शहरी क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले पथविक्रेता (रेहड़ी, पटरी, फुटकर, सब्जी, फल, फूल, फुलकी चाट, सड़क किनारे बैठकर अन्य व्यवसाय एवं हाट बाजार, साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले आदि) का नगरपालिका परिषद् मंडला में पंजीयन किया जा रहा है। पंजीकृत पथविक्रेता को 10 हजार रूपये का कार्यशील पूँजी ऋण ( बिना व्याज का) एवं 10 हजार रुपये ऋण अदा कर चुके हितग्राहियों को राशि 20 हजार एवं उसके बाद 50 हजार का ऋण शासन द्वारा बैंकों के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। समस्त पथ विक्रेतायों से अपील है कि आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आइडी, पासबुक, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर लेकर अपने वार्ड अंतर्गत लगाए जा रहे शिविर में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकते है।


18 से 25 अगस्त तक शिविर का आयोजन

 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 अगस्त 2023 को शहरी आजीविका केन्द्र नगरपालिका काम्प्लेक्स, जिला अस्पताल उदय चौक में दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएगे। इसी प्रकार 21 से 22 अगस्त 2023 को दीनदयाल रसोई परिसर, फिल्टर प्लांट के सामने डिंडोरी रोड में दोपहर 11 बजे से 3 बजे, 23 से 24 अगस्त को नगपालिका टाउन हाल में दोपहर 11 बजे से 3 बजे तथा 25 अगस्त को नगरपालिका क्षेत्रीय कार्यालय महारापुर में दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 



No comments:

Post a Comment