स्कूटी चोर गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, July 10, 2023

demo-image

स्कूटी चोर गिरफ्तार

IMG-20230710-WA0049
कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 

मंडला (NEWS WITNESS) - थाना कोतवाली में फरियादी विक्की कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बस स्टेण्ड मंडला में अपनी दुकान के अन्दर सो रहा था। और मैने अपनी जुपिटर स्कूटी क्रमांक MP51SA6923 को दुकान के अन्दर ही खड़ा किया था। करीबन 02.30 बजे की बात हैं, में बाथरूम करने को उठा तो देखा मेरी जुपीटर स्कूटी दुकान के अन्दर नहीं थी तब में उसकी तलाश दुकान से बाहर जाकर बस स्टेण्ड में किया जो मुझे आने जाने वाले लोगों के द्वारा बताया गया कि रमपुरा का अमित बैरागी उर्फ बुटुल एक जुपीटर स्कूटी को लेकर जाते दिखा है। मेरी जुपीटर स्कूटी की कीमत लगभग 80 हजार रूपये की है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जुपिटर स्कूटी की तलाश की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जूपिटर स्कूटी को लेकर अमित बैरागी शहर में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबन्दी कर ज्ञानदीप स्कूल के पास स्कूटी सहित आरोपी को पकड़ कर पूछताछ किया जिसने उक्त स्कूटी को रात्रि में अन्दर से बन्द दरवाजा की साकल निकालकर दुकान के अन्दर खड़ी स्कूटी जूपिटर को चुराना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश जयसवाल, प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार वरकडे, आरक्षक अमित गरवार, मानसिंह, सुंदर भलावी, जफर खान, केशव मरावी मौजूद रहे।

IMG-20230703-WA0007

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *