अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को विशेष प्रयास एवं सहानुभूतिपूर्वक के साथ पूर्ण करें - कलेक्टर डॉ. सिडाना - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, July 7, 2023

demo-image

अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को विशेष प्रयास एवं सहानुभूतिपूर्वक के साथ पूर्ण करें - कलेक्टर डॉ. सिडाना

TL%20(1)

समय-सीमा बैठक संपन्न


मंडला - कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सिडाना ने नियमित समय सीमा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, लाड़ली बहना योजना, अनुकंपा नियुक्ति, मूंग-उड़द पंजीयन, खाद-उर्वरक भंडारण की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएचई एवं खाद्य विभाग द्वारा प्रकरणों के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने निम्न प्रदर्शन करने वाले विभागों को संतुष्टि प्रतिशत बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देश दिए है कि सभी विभाग आगामी एक सप्ताह में वर्गवार एवं रोस्टरवार अनुकंपा के लिए रिक्त पदों की जानकारी दें तथा अनुकंपा नियुक्ति विशेष प्रयासों एवं सहानुभूति के साथ पूर्ण करें।

 TL%20(3)

कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले विभागों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान सभी सीएमओ एवं सीईओ जनपद के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विगत दिनों राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में मंडला जिले के निर्वाचन संबंधी प्रेजेन्टेशन एवं निर्वाचन संबंधी किए जा रहे कार्यों को आयोग द्वारा सराहा गया

 

सभी एसडीएम खाद भंडारण का भौतिक रूप से सत्यापन करें

 

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में खाद-भंडारण के स्थानों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि पीओएस मशीन तथा उपलब्ध भंडारण में समानता होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रभारी उप संचालक कृषि से ज़िले में गेहूं तथा मूंग पंजीयन तथा ख़रीदी की स्थिति की जानकारी भी ली। बैठक में उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान जल स्त्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराएं।

 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की दें जानकारी

 

कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत 4 जुलाई से युवाओं का पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों एवं मैदानी अमले के माध्यम से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बारे में स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक जानकारी दें तथा पात्र युवाओं को योजना का लाभ लेने एवं पंजीयन के लिए प्रोत्साहित करें।

 

एमपी टूरिज्म क्विजकलेंडर विमोचित

 

समय-सीमा बैठक के अंत में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने एमपी टूरिज्म क्विज 2023’ का कलेंडर विमोचन किया। जिला स्तरीय यह प्रतियोगिता 27 जुलाई 2023 से लिखित परीक्षा के रूप में प्रातः 10 से 12 बजे तक होगी तथा मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता दोपहर 230 से 430 बजे तक होगी। बूझो जानो फिर देखो अपना मध्यप्रदेश के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम 3 विजेताओं टीमों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर 2 रात्रि एवं 3 दिन का उपहार पैकेज दिया जाएगा। इसी प्रकार 3 उप विजेता टीमों के प्रतिभागियों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर 1 रात्रि और 2 दिनों का उपहार पैकेज दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं स्कूल के प्राचार्यों से संपर्क किया जा सकता है।

 

10 को लाड़ली बहना सेना का प्रशिक्षण एवं शपथ ग्रहण

 

कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार लाड़ली बहना सेना का गठन पूर्ण करते हुए 10 जुलाई को प्रशिक्षण एवं शपथ ग्रहण की तैयारी पूर्ण करें। सभी एसडीएम, सीएमओ नगरपालिका तथा सीईओ जनपद भी उक्त कार्यक्रम की आवश्यक तैयारी रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन पात्र बहनों के भुगतान निरस्त हुए हैं उनके डीबीटी के लिए नए खाते खोलने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें।

 

 

IMG-20230703-WA0007

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *