न्यायिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, भिंड के कर्मचारी से हुई मारपीट में कार्रवाई की मांग - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 17, 2023

demo-image

न्यायिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, भिंड के कर्मचारी से हुई मारपीट में कार्रवाई की मांग

IMG-20230616-WA0037

मण्डला - जिला न्यायालय स्थापना मंडला के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन भिंड जिले के एक न्यायिक कर्मचारी विपिन दोहरे सहायक ग्रेड-3 के साथ हुई अभद्रता और मारपीट किए जाने को लेकर किया। बता दे कि मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर इस मामले में दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों ने दो दिवसीय प्रदर्शन किया है। 

मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ के मंडला जिला अध्यक्ष सुनील चंद्रोल ने बताया कि 9 जून को न्यायालय स्थापना भिंड के तहसील लहार में पदस्थ न्यायिक अधिकारी ने न्यायालय में पदस्थ विपिन दोहरे सहायक ग्रेड-3 के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की। इस संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधी आवेदन पत्र दिया गया और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अवगत कराया।

06 दिनों बाद भी कोई भी कार्रवाई न होने पर मध्यप्रदेश के समस्त जिला न्यायालयों के कर्मचारी इसका घटना की घोर निंदा करते हुए 15 एवं 16 जून को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में दोषी अधिकारी पर कार्रवाई न होने पर न्यायिक कर्मचारी संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *