ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचे ट्रैक्टर चालक और कार सवार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 11, 2023

ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचे ट्रैक्टर चालक और कार सवार

मण्डला -  नेशनल हाईवे 30 में रविवार को बिछिया-मोतीनाला मार्ग पर एक भूसा से भरा ट्रक क्र. MP-09-HG-8734 अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक और उसका साथी ट्रैक्टर से कूद गए। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि ट्रैक्टर के पीछे एक चार पहिया वाहन भी आ रहा था, जो ट्रैक्टर से चंद कदम की दूरी पर ही था। 

कार चालक की सूझबूझ ने कार को चंद कदम पहले ही रोक लिया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक और पीछे आ रहे कार चालक बाल-बाल बच गए। वहीं ट्रक चालक मोहन सिंह निवासी खजराना इंदौर को मामूली चोट आई है। बिछिया थाना प्रभारी खेमसिंह पन्द्रो ने बताया कि नेशनल हाईवे 30 बिछिया और मोतीनाला के बीच सिझौरा चार टोला के आगे शर्मा ढाबे के पास मार्ग पर भूसा लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने की जानकारी लगी। सूचना पर बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची। 

हादसे में भूसे से भरा ट्रक ट्रैक्टर के ऊपर पलट गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक चालक को भी मामूली चोटे आई है। मार्ग से ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मार्ग से यातायात सुचारू रूप से चालू है।

 



 

No comments:

Post a Comment