चाकू से जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 11, 2023

चाकू से जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

 

मण्डला - विगत दिवस जिला मुख्यालय के बस स्टेंड स्थित राजू चाय दुकान पर युवकों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई। जिसमें जिले के एक खूंखार अपराधी ने एक युवक पर प्राणघात वार कर जान से मारने की कोशिश की थी। और एक अन्य युवक के ऊपर खौलता हुआ तेल फेंक दिया था। जिसमें एक युवक गंभीर घायल और एक युवक तेल से झुलस गया था। इस घटना में शामिल आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। जिनकी मंडला पुलिस सरगर्मी से तालाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के रायपुर में होने की जानकारी लगी। 

जिसके बाद पुलिस इनकी तालाश में रायपुर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली में विगत 7 जून को फरियादी अर्जुन बरमैया ने कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी राहुल पटेल के साथ सुबह चाय नाश्ता करने बस स्टैंड गया था। वहां पर सुबह करीब 5 से 5.30 बजे राजू टी स्टॉल पर चाय पी रहे थे, उसी दौरान भीमा उर्फ संदीप नंदा अपने साथी के साथ आया और मां -बहन की गालियां देने लगा। गालियां देने से मना करने पर बोला कि आज तुझे और राहुल को जान से खत्म कर देता हूं और मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया और राहुल पटेल की पीठ में चाकू घोंप दिया। जिससे राहुल बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया था। 


टीम बनाकर सरगर्मी से की तालश :

बता दे कि राहुल पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला  करने से राहुल का खून निकलने लगा था, बीच-बचाव करने आए सौरव यादव के ऊपर भीमा नंदा के एक अन्य साथी ने खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे सौरव बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 391/23 धारा 307, 294, 323, 506, 34 आईपीसी 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई। जिसके बाद आरोपी की सरगर्मी से गठित टीम द्वारा तलाश शुरू की गई। 


मंडला पुलिस ने अपराधी को रायपुर में दबोचा :

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के दौरान आरोपी के मकान और हर संभावित स्थानों पर तलाश पतासाजी की गई, जिसके बाद आरोपी के रायपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई। 

परिणाम स्वरूप आरोपी को 10 जून को गिरफ्तार कर आरोपी से एक चाकू बरामद किया गया है। आरोपी भीमा नंदा के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में कई अपराध पंजीबद्ध है, यह आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है।

 

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :

बता दे कि खूंखार अपराधी भीमा नंदा को पकडऩे की कार्रवाई में एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी कोतवाली, एसआई रतन बचावले, एएसआई भुवनेश्वर वामनकर, मनोज मिश्रा, आरक्षक अमित गरयार, मानसिंह, सुंदर, संतराम, जफर, आशीष, सुरेंद्र, केशव अंकित पटेल एवं साइबर सेल मंडला से सुरेश भटेरे एवं सूर्यचंद्र बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

No comments:

Post a Comment