मण्डला : दिनदहाड़े हुई 8 लाख की लूट, पुलिस ने किया खुलासा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 18, 2023

मण्डला : दिनदहाड़े हुई 8 लाख की लूट, पुलिस ने किया खुलासा

अंतर्राज्यीय लूट गिरोह के आरोपियो ने की थी लूट

मण्डला - 31 मई को प्रार्थी रोहित मरावी द्वारा थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक को वह एसबीआई बैंक मंडला एवं पोस्ट आँफिस से कुल 8,00,000 रूपये निकाल कर अपनी स्कार्पियो गाडी से घर जाते समय घर के पास गाडी को रोककर घर के अंदर जाते समय रास्ते मे दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार द्वारा रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गये है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 


पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल चार टीमो का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर मे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये जिसमे घटना मे चार आरोपियो की एक यूनिकोन मोटर साईकिल, एक मेहरूम कलर की एक्टिवा वाहन से  संलिप्तता के बारे मे पता चला। उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा प्रथक-प्रथक 10-10 हजार रूपये की ईनाम उद्योषित किया गया है। 


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित चार टीमो द्वारा अलग अलग दिशा मे रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद लगभग 200 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गये प्राप्त फुटेज की जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फुटेज से प्राप्त हुलिये के बदमाशो की पतारसी की गयी एवं मुखबिर लगाये गये, पतारसी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि चार आरोपियो द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई। आरोपियो द्वारा प्रार्थी के पैसा लूटने के लिये सबसे पहले  एसबीआई मंडला मे रैकी कर उसका पीछा करते मौका पाकर पैसा से भरा बैग लूटकर भाग गये। विवेचना के दौरान आये तथ्यो एवं हुलिये के आधार पर आरोपियो की पहचान अतर्राज्यीय गिरोह के रूप मे हुई। जिसकी पतासाजी राज्यो के अलग-अलग हिस्सो मे की गई। उक्त चारो आरोपी घटना के एक दिन पूर्व एक होटल मे रूके होने की जानकारी एकत्रित की गई। 18 जून को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त चार आरोपी घटना के पूर्व जिस होटल मे रूके थे उसके आसपास एक आरोपी मेहरूम रंग की एक्टिवा लिये देखा गया है। उक्त सूचना के आधार पर बस स्टेंड बिछिया से उक्त संदेही की घेराबंदी कर पूछताछ करने पर आरोपी ने 31मई को की गई घटना स्वीकार कर अपना नाम अनीश करवल पिता स्व. श्री शिवबालक उर्फ गुलजारी लाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम राजगढ जिला मिरजापुर उ.प्र., का होना और अपने अन्य तीन साथियो के नाम संजय सिंह उर्फ बुद्धेश्वर करवल पिता उमाशंकर उर्फ नंदकिशोर उम्र 36 साल निवासी राजगढ जिला मिरजापुर उ.प्र. तीसरे का नाम शनि उर्फ अन्नू कुमार पिता अवधेश यादव, चौथा अमन कुमार उर्फ शाहिल पिता जगमोहन यादव उर्फ करवल दोनो निवासी नयाटोला जोराबगंज तहसील कटिहार जिला बिहार का होना बताये। उक्त घटना के बाद संगमनेर जिला नासिक महाराष्ट्र मे लूट करते समय दो साथी शाहिल उर्फ अन्नु कुमार एवं  शनि उर्फ अमन कुमार यूनिकोन मोटरसाईकिल के साथ पकडे गये है जो जेल मे बंद है अन्य साथी संजय सिंह उर्फ बुद्धेश्वर की गिरफतारी शेष है। मंडला मे दिनांक 31.05.23 की घटना के एक दिन पूर्व उक्त चारो आरोपियो द्वारा जिला उमरिया मे एक लाख रूपये की लूट करना बताया है। घटना मे लूटे गये पैसो का हिस्सा बांट आरोपियो ने आपस मे कर लिया था गिरफतार आरोपी अनीश करवल से 9,200 रूपये व मेहरून कलर की एक्टिवा कुल मशरूका 92,200 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अन्य घटनाओ के बारे मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है बाद पूछताछ आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। महाराष्ट्र मे गिरफ्तार दोनो आरोपियो को रिमांड मे लेकर शेष आरोपी संजयसिंह को गिरफतार कर शेष मशरूका बरामद किया जायेगा।  

उक्त घटना के खुलासा मे पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर, एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार, डीएसपी अजाक राहुल कटरे के मार्गदर्शन में गठित टीम के सदस्यो उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी, उप निरीक्षक शक्ति यादव चौकी प्रभारी हिरदेनगर, उप निरीक्षक रविप्रताप चौहान, उप निरीक्षक कामेश धूमकेती, उप निरीक्षक आशुतोष शर्मा, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा थाना प्रभारी अंजनिया, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा,  प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, उमाकांत कुमरे,  आरक्षक अमित गरयार, मानसिंह, सुंदर भलावी, संतराम, कीर्ति नगपुरे, अनिल भलावी, महिला आरक्षक इशिका सायबर सेल से सुरेश भटेरे, रूपेन्द्र लिल्हारे, सूर्यचंद बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment