मण्डला - थाना बिछिया में 06 जून को प्रार्थी दशरथ मार्को निवासी उमरवाड़ा बिछिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर में रखी मोटरसाइकिल और इनवर्टर की बैटरी किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तालाश शुरू की।
दर्ज रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बिछिया थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेंद्रो अपने साथ आरक्षक अरविंद बर्मन एवं हेमंत शिव की टीम बनाकर तत्काल रवाना हुए और मुखबिर की सूचना पर ग्राम औराई में सुरेश कुमार मरावी उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सुरेश से सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस और इनवर्टर की बड़ी बैटरी जप्त की गई। बता दे कि 24 घंटे के अंदर इस चोरी के आरोपी को बिछिया पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर और पूछताछ की। वहीं एक अन्य चोरी का भी आरोपी पकड़ा गया। जिसमें आरोपी ने चोरी के एक अन्य मामले का भी खुलासा हुआ।
यह मामला प्रार्थी किरण चौधरी की रिपोर्ट पर बिछिया बस स्टैंड से चोरी गई मोटरसाइकिल का था। जिसकी तलाश पतासाजी लगातार जारी थी जिसमें आरोपी सुजल नंदा पिता राजकुमार नंदा निवासी अंजनिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा जुर्म कबूल किया गया। जिसके पास से मोटरसाइकिल के पार्ट्स जप्त किए गए। दोनों ही आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक खेमसिंह पेंद्रो, प्रधान आरक्षक जय पांडे, आरक्षक अरविंद बर्मन एवं हेमंत शिव का विशेष योगदान रहा।




No comments:
Post a Comment